- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टोल टैक्स बढ़ने से कम की गईं आपली...
Nagpur News: टोल टैक्स बढ़ने से कम की गईं आपली बसों की फेरियां

- 1 हजार की जगह 410 चक्कर लगा रहीं बसें
- मनपा के फैसले से 7 मार्गों के हजारों यात्री परेशान
Nagpur News एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ने से मनपा के परिवहन विभाग पर असर पड़ा है, जिससे मनपा ने शहर के बाहर के 7 मार्गों पर आपली बसों की 1000 फेरियों को कम करो दिया है। इससे प्रतिदिन करीब 25 हजार यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसमें बड़े पैमाने पर महिला यात्री एवं विद्यार्थियों का समावेश है। इन मार्गों में गोंडखैरी, काटोल नाका, एमआईडीसी हिंगना, वाईसीसीई बहादुरा, दाभा, 14-मील और पाटनसावंगी शामिल हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक टैक्स बढ़ने के चलते अस्थायी रूप से सेवाओं को कम किया गया है। जल्द ही नए सिस्टम को लागू करने का प्रयास हो रहा है।
क्या है मामला : मनपा के अधिकारियों के अनुसार मनपा सीमा से बाहर करीब 7 मार्गों पर प्रतिदिन 1 हजार फेरियों में 125 से अधिक बसों का संचालन होता था। इसमें प्रतिदिन प्रति मार्ग पर न्यूनतम 60 से 400 रुपए तक टोल का भुगतान करना पड़ता था। ऐसे में करीब 30 हजार रुपए का टोल भुगतान प्रतिदिन मनपा करती थी। 1 अप्रैल से टोल शुल्क में वृद्धि होने से 1 हजार फेरियों पर करीब 90 हजार रुपए का टोल भुगतान करना पड़ रहा है। ऐसे में 102 बसों से केवल 410 फेरियों को रखा गया है। अब मनपा के अधिकारियों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से सार्वजनिक सेवा प्रवर्ग में प्रतिदिन बस सेवा संचालन के लिए मासिक पास देने का प्रस्ताव बनाया है।
अब तीन गुना टोल भुगतान : टोल बूथ पर फास्टैग के माध्यम से टोल भुगतान का नियम है, लेकिन सार्वजनिक परिवहन वाहन के रूप में मनपा की बसों को फास्टैग लगाने से व्यावसायिक वाहन श्रेणी में टोल देने की अनिवार्यता हो जाती थी। अब तक मनपा की बसों से नकदी टोल भुगतान हो रहा था। एनएचएआई के 14 फरवरी 2025 की अधिसूचना में वैध फास्टैग के बगैर अथवा नकदी भुगतान करने वाले वाहनों को दोगुना टोल देने की अनिवार्यता कर दी गई है। ऐसे में अब आपली बसों को तीन गुना टोल भुगतान करना पड़ रहा है।
जल्द समाधान होगा : 1 अप्रैल से टोल की राशि में बढ़ोतरी होने से तीन गुना शुल्क चुकाने की स्थिति बन गई है। ऐसे में अस्थायी तौर पर बस की फेरियों को कम करने का फैसला लिया गया है। राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण से शहर से बाहर संचालित होने वाली आपली बसों के लिए मासिक टोल पास लागू करने को लेकर प्रयास कर रहे हैं, ताकि मनपा को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। - विनोद जाधव, प्रबंधक परिवहन विभाग, मनपा
Created On :   5 April 2025 2:49 PM IST