Nagpur News: नागपुर के मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल ठगी करते पकड़ाया यात्री

नागपुर के मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल ठगी करते पकड़ाया यात्री
  • मित्र से पैसे मंगवाने के बहाने एक यात्री से मांगा मोबाइल
  • जांच के दौरान बैग में मिले 250 रुपए

Nagpur News शहर के एक मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री के मोबाइल से फोन करने के बहाने स्पैम करने की कोशिश कर रहा व्यक्ति पकड़ा गया। सही समय पर एक यात्री की नजर पड़ने पर इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। पश्चात मेट्रो स्टेशन के कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने स्टेशन पर जाकर आरोपी को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टिकट खोने का बहाना किया : प्लेटफॉर्म पर मेट्रो का इंतजार कर रहे एक यात्री के पास एक व्यक्ति मदद मांगने आया। उसने बताया कि, वह कॉटन मार्केट चौक मेट्रो स्टेशन से छत्रपति चौक मेट्रो स्टेशन तक यात्रा कर रहा था, इस दौरान उसका टिकट खो गया है। उसने मदद मांगते हुए कहा- मेरे पास पैसे नहीं है। मित्र को पैसे ट्रांसफर करने के लिए कॉल करना है।

30 रुपए दिए, तो लेने से मना कर दिया : यात्री ने उसे 30 रुपए दिए, तो उसने पैसे लेने से मना कर दिया और कॉल करने पर जोर देता रहा। बार-बार गुजारिश करने पर यात्री ने उसे अपना मोबाइल दे दिया। उस व्यक्ति ने एक नंबर डायल किया, लेकिन संयोगवश दूसरे यात्री की नजर फोन की स्क्रीन पर पड़ गई। उसे कुछ संदिग्ध लगा। स्क्रीन पर "स्पैम कॉल’ का अलर्ट दिखाई दिया।

संदेह होने पर यात्री ने फोन छीन लिया : शक होते ही यात्री ने झट से उसके हाथ से फोन छीन लिया और कॉल कट कर दिया तथा तुरंत मेट्रो स्टेशन के नियंत्रक को सूचित किया। तुरंत मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी वहां पहुंचे। जांच के दौरान व्यक्ति के बैग में 250 रुपए पाए गए, जबकि उसने कहा था कि, उसके पास पैसे नहीं हैं। मेट्रो अधिकारियों ने प्रताप नगर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मेट्रो स्टेशन पहुंची और दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए ले गई।

Created On :   4 April 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story