उपक्रम: लव यू जिंदगी की धुन पर फिर नाचते दिखाई देंगे लोग, दैनिक भास्कर की अनोखी प्रस्तुति

लव यू जिंदगी की धुन पर फिर नाचते दिखाई देंगे लोग, दैनिक भास्कर की अनोखी प्रस्तुति
  • वुमन भास्कर क्लब और रायसोनी ग्रुप लेकर आ रहा है सीजन-2
  • जीरो माइल फ्रीडम पार्क में 2 फरवरी को आयोजन
  • आर्टिस्ट अपनी कला के माध्यम से देंगे प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में फिर एक बार 'लव यू जिंदगी' की धुन पर लोग नाचते दिखेंगे। दरअसल, वुमन भास्कर क्लब और रायसोनी ग्रुप द्वारा जीरो माइल फ्रीडम पार्क में 2 फरवरी यानी शुक्रवार को 'लव यू जिंदगी' सीजन-2 का कार्यक्रम 4 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आपको मिलेगा संगीत और फिट रहने का सही सुझाव जिसे सभी लोग आसानी से कर सकेंगे। ‘लव यू जिंदगी' सीजन-2 का उद्देश्य लोगों को फिट रखना और महिलाओं को प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के मेन स्पॉन्सर रायसोनी ग्रुप है और बेवरेज पार्टनर शून्य है। शहर के प्रख्यात बोकवा, एरोबिक्स, योगा, फिटनेस आर्टिस्ट अपनी कला के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में महिलाओं की प्रमुख उपस्थिति होगी। इस कार्यक्रम में आर्टिस्ट महिलाओं द्वारा अपनी टीम के साथ संगीत की लय पर जुम्बा, डांस व फिटनेस स्टेप्स सिखाए जाएंगे। 'लव यू जिंदगी' के बारे में क्या कहते हैं फिटनेस प्रेमी...

फिट रहें, हिट रहें : मैं पिछले 35 सालों से फिटनेस के क्षेत्र में हूं और मुझे पहचानने वाले यही कहते हैं कि मैं 35 साल पहले जैसा दिखता था आज भी वैसा ही दिखता हूं। इसलिए फिट रहें, हिट रहें और 2 फरवरी को फ्रीडम पार्क में 'लव यू जिंदगी' में आएं। - एलिस्टर एंथोनीट

देर न करते हुए खुद पर ध्यान दें : फिटनेस सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी जरूरी है। इससे मसल्स स्ट्रेंथ, जॉइंट स्ट्रेंथ बढ़ता है और फ्लेसिबिलिटी भी बढ़ती है। आपके हैप्पी हॉर्मोन्स रिलीज होते हैं जो आपको स्वस्थ रखते हैं। बस तो फिर अपने आप को हेल्थी रखने के लिए ‘लव यू जिंदगी' में आइये। - दीपाली करमरकर

यह कार्यक्रम जुम्बा पार्टी की तरह है : एक व्यक्ति यदि फिट है तो कई बीमारियों से बच सकता है और पैसों की बचत कर सकता है। बस खुद के लिए एक घंटा निकालने की जरूरत है। यह एक जुम्बा पार्टी की तरह है, जहां ढेर सारी एक्टिविटी भी होने वाली हैं। - कविता मुदलियार

अनुभवी लोगों के साथ बॉंडिंग बनाने का मिलेगा मौका : मैं पहली बार 'लव यू जिंदगी' का हिस्सा बन रही हूं। इस कार्यक्रम के लिए काफी उत्साहित हूं। इतने सारे अनुभवी जुम्बा इंस्ट्रक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिलेगा और एक बॉंडिंग बनेगी। मैं चाहती हूं कि 'लव यू जिंदगी' का कार्यक्रम सभी के लिए खुशी की वजह बने। - रागिनी कवलकर

फन लविंग एक्टिविटी फिट रहना सिखाती है : लोगों को ऐसा लगता है कि जुम्बा सिर्फ महिलाओं के लिए होता है लेकिन ऐसा नहीं है। पुरुष भी जुम्बा कर सकते हैं और इससे अपने आपको फिट रख सकते हैं। फिट रहने से आप खूबसूरत और यंग लगते हो। 'लव यू जिंदगी' जैसे कार्यक्रम से लोग बहुत एंजॉय करते हैं। - रिचा बिसारिया

कार्यक्रम फिटनेस प्रेमियों के लिए परफेक्ट मैच : दैनिक भास्कर के वुमन भास्कर क्लब द्वारा आयोजित 'लव यू जिंदगी' यह कार्यक्रम फिटनेस प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट मैच है। यह लोगों को फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मंच दे रहा है। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए आप सभी शामिल हों। - स्वाति डोंगरे

Created On :   31 Jan 2024 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story