- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रिसोर्ट फार्महाउस और होटल्स बुक,...
शीतकालीन सत्र: रिसोर्ट फार्महाउस और होटल्स बुक, मंत्री-विधायकों के बजाय कर्मचारी सरकारी व्यवस्था में रुकते हैं
- शादियों के आयोजन के लिए नहीं मिल रहे बड़े होटल
- समस्या है ताे क्यू आर कोड स्कैन करें
- मंत्री, विधायकों के बजाय उनके कर्मचारी रुकते हैं सरकारी व्यवस्था में
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आगामी गुरुवार 7 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानमंडल के नागपुर अधिवेशन के लिए 6 दिसंबर से नागपुर में सरकार-विपक्ष के सदस्यों का आना शुरू हो जाएगा। कैबिनेट मंत्रियों के लिए रविभवन और राज्यमंत्रियों की नागभवन में रहने की व्यवस्था है। इसी तरह विधायकों के लिए विधायक निवास (एमएलए होस्टल) में रूकने की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद शहर के आसपास के फार्महाउस, रिसोर्ट और शहर के बड़े होटल्स इन दिनों पहले से आरक्षित होने की जानकारी है। ऐसे में नए लोगों को बड़े होटलों में 6 दिसंबर से बुकिंग नहीं मिल रही है। बताया गया कि कुछ मंत्री और ज्यादातर विधायकों के समर्थकों ने उनके रुकने के लिए शहर के आसपास के फार्महाउस, रिसोर्ट और होटल को बुक किया है। मंत्री या विधायक का नाम उजागर न हो, इसके लिए समर्थक नेता के नाम पर इन्हें आरक्षित किया गया है। ऐसे में पता नहीं चल पाता है कि कौनसा मंत्री या विधायक कहां रुकने वाला है। फिलहाल इसे लेकर सभी समर्थक नेता जुगाड़ में लगे है। विधायक निवास में भी विधायकों के नाम पर कमरे आरक्षित है। लेकिन यहां विधायकों के बजाए उनके कार्यकर्ता डेरा जमाते हंै। मुंबई या उनके जिलों से बड़े पैमाने पर कार्यकर्ता इस दौरान नागपुर अधिवेशन में अपने-अपने कामों को निपटाने के लिए आते हैं। ऐसे में विधायक अपने कार्यकर्ताओं की विधायक निवास में व्यवस्था कराते हैं। फिलहाल शहर के बड़े होटल और ज्यादातर रिसोर्ट, फार्महाउस बुक होने से नई बुकिंग से मना किया जा रहा है। इस दौरान शादियों का भी सीजन होने से होटल और रिसोर्ट की मांग बढ़ गई है। लेकिन सभी बड़े होटल और रिसोर्ट की बुकिंग होने से अब यह छोटे होटलों की तरफ रूख कर रहे है, जिसके कारण छोटे होटलों के भी अच्छे दिन आ रहे हैं। गौरतलब है कि 7 दिसंबर से 20 दिसंबर तक विधानमंडल का कामकाज तय किया गया है। 14 दिवसीय इस अधिवेशन में 4 दिन शासकीय अवकाश होने से 10 दिन ही विधानमंडल का कामकाज होगा। 2 शनिवार और 2 रविवार होने से ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने नागपुर से बाहर जाते हैं। जंगल सफारी या विदर्भ के अन्य पर्यटन स्थलों की ओर रूख करते हैं। ऐसे में फार्महाउस और रिसोर्ट को ज्यादा तवज्जों मिल रही है।
यह भी पढ़े -घर का हर व्यक्ति देवी और देवता, शीतकालीन सत्संग
ज्यादातर होटल बुक रहते हैं
तेजिंदर सिंह रेणु, अध्यक्ष, नागपुर रेसिडेंशियल होटल्स एसोसिएशन के मुताबिक आम तौर पर अधिवेशन दिसंबर में होता है। यहीं सीजन शादियों का भी होता है। ऐसे में शहर के सभी बड़े होटल्स पहले से बुक रहते हैं। बड़े होटलों में जगह नहीं मिलने से आयोजक छोटे होटलों की ओर रूख कर रहे है।
समस्या है ताे क्यू आर कोड स्कैन करें
शीतकालीन अधिवेशन के लिए मुंबई समेत अन्य जिलों से प्रशासनिक व कार्यालयीन कामकाज के लिए 12 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी नागपुर आते हैं। इन अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न शासकीय आवास-निवास व इमारतों में ठहराया जाता है। अधिकारियों को बिजली, पानी, सफाई या अन्य समस्या है, तो उसका तुरंत निराकरण करने के उद्देश्य से लोक कर्म विभाग ने क्यू आर कोड उपलब्ध कराया है। अधिकारी तुरंत क्यू आर कोड स्कैन करके अपनी समस्या लिखेंगे आैर विभाग समस्या का निराकरण करेगा। अधिकारी को किसी कार्यालय या अधिकारी के पास जाकर अपनी समस्या बतानी नहीं पड़ेगी।
शीतकालीन अधिवेशन के लिए आए अधिकारी-कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था रवि भवन, नाग भवन, विधायक निवास, 160 खोली परिसर, दूध डेयरी क्वार्टर, सुयोग व अन्य जगहों पर की गई है। सभी महत्वपूर्ण जगहों पर क्यू आर कोड चस्पां किए गए हैं। बिजली, पानी, सफाई या अन्य समस्या होने पर क्यू आर कोड स्कैन कर सकते हैं। इसके बाद समस्या तुरंत लोक कर्म विभाग के वाट्स एप ग्रुप पर आएगी। संबंधित अधिकारी इस समस्या का निराकरण करेगा। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया है, जिसकी निगरानी में काम होगा। समस्या का निराकरण होने के बाद संबंधित अधिकारी उसका उल्लेख ग्रुप में करेगा।
इस तरह पीड़ित को किसी कार्यालय या अधिकारी के पास जाकर समस्या बताने की जरूरत नहीं है। पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता अभिजीत कुचेवार हर दिन कितनी समस्या आई आैर कितनी हल हुई, इसकी जानकारी लेते रहेंगे।
Created On :   5 Dec 2023 5:18 PM IST