Panna News: गुनौर पुलिस की तत्परता से चौबीस घण्टे में चोरी गई मोटरसाइकिल हुई बरामद

गुनौर पुलिस की तत्परता से चौबीस घण्टे में चोरी गई मोटरसाइकिल हुई बरामद
  • थाना गुनौर में ग्राम नचनौरा
  • गुनौर पुलिस की तत्परता से चौबीस घण्टे में चोरी गई मोटरसाइकिल हुई बरामद

Panna News: थाना गुनौर में ग्राम नचनौरा निवासी विक्रम सिंह पिता शिवपाल सिंह परमार ने 12 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 अगस्त 2025 केा उसने अपनी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स महक बीज भण्डार गुनौर के पास खडी करके दुकान के अंदर चला गया था। जब वापिस आया तो उसे मोटरसाइकिल बाहर नहीं मिली। किसी अज्ञात चोर के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने पर थाना गुनौर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। गुनौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा वाहन चोरी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं आसपास के थानों को प्रदान की गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को देखा गया जिससे आरोपी की पहचान हो गई।

मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी के घर ग्राम सुरदहा में दबिश दी गई। आरोपी पुलिस को आता देख जंगल तरफ भाग गया लेकिन उसके घर के बाहर चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। आरोपी द्वारा पहचान छुपाने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट एवं मोटरसाइकिल की हेडलाइट का ऊपरी भाग भी तोड़ दिया गया है। आरोपी की तलाश पतारसी की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गुनौर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सुरेश चंद्र पाण्डेय, आरक्षक शिवेन्द्र मिश्रा, वाहन चालक आरक्षक बृजेश घोषी की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   14 Aug 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story