Seoni News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई, 5 को नोटिस

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई, 5 को नोटिस
  • तीन दवा दुकानों के लाइसेंस किए निलंबित
  • दुकान संचालकों द्वारा कार्यालय में नियत समयाविधि में जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया

Seoni News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की जांच की। इसमें से तीन के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं जबकि पांच को नोटिस जारी किया है। बस स्टैंड पलारी ,भीमगढ़ कॉलोनी, कान्हीवाड़ा में संचालित दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवा दुकानों में ड्रग लाइसेंस की वैधता, दवाओं के रख-रखाव, फार्मासिस्ट की अनुपस्थिती में हो रहे दवाओं के विक्रय, दवाओं के कम विकरा रिकार्ड, एक्सपायर्ड स्टॉक एवं प्रतिबंधित दवाओं आदि की जांच की गई।

जांच के दौरान मेसर्स हेल्थ केअर मेडिकोज कान्हीवाड़ा दुकान अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा संचालित पाई गई । दुकान में दवाओं के कय-विक्रय रिकार्ड व शेड्यूल एक दवाओं के विक्रय रजिस्टर संधारण नहीं पाए जाने एवं वेटनरी व एक्सपायर्ड स्टॉक पर नियमानुसार लेबल नहीं लगाए जाने ,बस स्टेण्ड पलारी में संचालित आराध्या मेडिकल स्टोर्स में बिना चिकित्सक के पर्चे के शेड्यूल दवाइयों को बेचा जाना पाया जाना।

गगई रैयत में संचालित नायर मेडिकल में एक्सपायर्ड दवाइयां ट्रेड स्टॉक के साथ विकृयार्थ संग्रहित पाई गई एवं रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अरविंद राय अनुपस्थित पाए गए। जांच प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई लाइसेंसिंग ऑथोरिटी स्वप्निल सिंह को भेजा गया। हेल्थ केअर मेडिकोज कान्हीवाड़ा के संचालक हिना खान, आराध्या मेडिकल स्टोर्स बस स्टेण्ड पलारी के संचालक अखिलेश अमरोदिया, नायर मेडिकल भीगगढ़ कॉलोनी के संचालक सुनील पगारे को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 7 दिन में जवाब मांगा गया था।

परंतु दुकान संचालकों द्वारा कार्यालय में नियत समयाविधि में जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। आराध्या मेडिकल स्टोर्स बस स्टेण्ड पलारी के संचालन के लिए जारी ड्रग लाइसेंस 5 दिवस, नायर मेडिकल भीमगढ कॉलोनी के संचालन के लिए जारी ड्रग लाइसेस 1 महीने एवं हेल्थ केअर मेडिकोज कान्हीवाड़ा आगामी आदेश तक की अवधि के लिए निलंबित किए गए हैं।

निलंबन अवधि के दौरान प्रतिष्ठान का संबालन एवं दवाइयों का क्रय-विक्रय पूरी तरह अवैधानिक माना जाएगा। इसके अलावा राजेन्द्र मेडिकल स्टोर्स बुधबारी बाजार, कौशल मेडिकल स्टोर्स बुधवारी बाजार, फार्मा हाउस भैरोगंज, सजल मेडिकोज धनौरा, अग्रवाल जी मेडिफार्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

Created On :   19 July 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story