- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मेडिकल में अराजकता, एक ही बिल्डिंग...
Seoni News: मेडिकल में अराजकता, एक ही बिल्डिंग में रह रहे फॉरेन रिटर्न महिला-पुरुष इंटर्न डॉक्टर

- सीने में दर्द के बाद जिस डॉक्टर की मौत हुई वह महिला इंटर्न डाक्टर के कमरे में था मौजूद
- महिला-पुरुष को अलग-अलग इंटर्न हॉस्टल में रखने के निर्देश जारी किए गए थे।
Seoni News: पिछले साल प्रारंभ हुआ सिवनी मेडिकल कॉलेज अराजकता से घिर गया है। कॉलेज में नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आश्चर्यजनक तरीके से विदेशों से एमबीबीएस करने के बाद सिवनी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे फॉरेन रिटर्न महिला-पुरुष इंटर्न डॉक्टर एक ही बिल्डिंग में रह रहे हैं। जिस इंटर्न हॉस्टल में ये एक साथ नियम विपरीत निवास कर रहे हैं, वहां पीजी के बाद आए 30 महिला-पुरुष सीनियर रेजिडेंट(एसआर) भी रह रहे हैं।
पिछले माह 30 जून को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद फॉरेन रिटर्न जिस इंटर्न डॉक्टर की मौत हो गई थी, उसके संबंध में खुलासा हुआ है कि वह उस वक्त एक फॉरेन रिटर्न महिला इंटर्न डाक्टर के कमरे में था।
सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसी कमरे से फॉरेन रिटर्न इंटर्न डॉक्टर राजस्थान के दौंसा निवासी प्रदीप गुर्जर पिता जनक सिंह को बारापत्थर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां शव को सुरक्षित रखा गया है और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया था।
महिला गार्ड तैनात, लेकिन बिल्डिंग अब भी वही
युवा इंटर्न डॉक्टर की मौत के बाद आनन-फानन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा इंटर्न हॉस्टल में महिला गार्ड की तैनाती कर दी है। यहां सीसीटीवी कैमरे भी पूर्व से लगे बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में तो है, लेकिन अभी भी नियम-विपरित एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर फॉरेन रिटर्न महिला-पुरुष इंटर्न डाक्टर व सीरियर रेजिडेंट रह रहे हैं।
मेडिकल से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस बिल्डिंग में कई बार शराब की बॉटलें आदि पाए गए हैं। फॉरेन रिटर्न युवा इंटर्न डॉक्टर की मौत के पूर्व आए-दिन पार्टियों का दौर चलता था, जिसमें महिला-पुरुष शामिल होते थे।
डीन की गाड़ी घेर ली थी
मेडिकल कॉलेज परिसर में महिला व पुरुष इंटर्नशिप करने वालों के लिए अलग-अलग इंटर्न हॉस्टल बने हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद सभी एक ही इंटर्न हॉस्टल के कमरों में रह रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर माह में 71 फॉरेन रिटर्न महिला-पुरुष इंटर्न डाक्टर के यहां आने के बाद अलग-अलग हॉस्टल में रखने की कवायद हुई थी, लेकिन सभी एक ही बिल्डिंग के कमरे में रहने लगे।
सूत्र बताते हैं कि डीन परवेज अहमद सिद्दिीकी व लेडी चीफ वार्डन कपिला गायकवाड़ ने अलग-अलग बिल्डिंग में रहने को लेकर निर्देशित किया तो फॉरेन रिटर्न महिला-पुरुष इंटर्न डाक्टर्स ने एकजुट होकर विरोध कर दिया था। डीन की गाड़ी भी घेर ली गई थी। इससे डायरेक्टर मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन को भी अवगत कराया गया था।
बिसरा जांच रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस
सीने में दर्द की शिकायत के बाद फॉरेन रिटर्न इंटर्न डॉक्टर प्रदीप गुर्जर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। हालांकि मर्ग कायम कर इस मामले की जांच कर रही डूंडासिवनी पुलिस बिसरा जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले की जांच कर रहे एएसआई बालकृष्ण टेकाम के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट अभिमत नहीं दिया गया है, इसलिए जांच के लिए बिसरा जबलपुर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
इनका कहना है-
महिला-पुरुष को एक ही इंटर्न हॉस्टल में रखा जाना गलत है। उन्हें अलग-अलग इंटर्न हॉस्टल में रखा जाना चाहिए। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन व कलेक्टर से बात की जाएगी।
- दिनेश राय मुनमुन, विधायक, सिवनी
महिला-पुरुष को अलग-अलग इंटर्न हॉस्टल में रखने के निर्देश जारी किए गए थे। महिला-पुरुष फॉरेन रिटर्न इंटर्न डॉक्टर ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया था। मेरी गाड़ी तक घेर ली गई थी। मेरे खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया। डीएमई को भी इससे अवगत कराया गया था।
- डॉ. परवेज अहमद सिद्दिकी, डीन, सिवनी मेडिकल कॉलेज
Created On :   30 July 2025 1:28 PM IST