- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पुलिस पूछताछ में बोला केवलारी...
Seoni News: पुलिस पूछताछ में बोला केवलारी हत्याकाण्ड का आरोपी संकेत

- ‘घर आकर बहन को छेड़ा, इसलिए मार डाला’
- केवलारी में हुए दोहरे हत्याकाण्ड के चार आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
- पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Seoni News: केवलारी में चार दिन पहले हुए दोहरे हत्याकाण्ड के चार आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस पांचवे फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी संकेत ठाकुर ने कहा है कि मृतक रूपक बघेल शुक्रवार 16 मई की रात उसके घर आकर बहन से छेड़छाड़ कर रहा था। इसके चलते उनका विवाद और कहासुनी व हाथापाई हुई। इसी दौरान उसने चाकू से हमला कर मार दिया।
हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले फरियादी ने पुराने विवाद को घटना का कारण बताया था। पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के पूर्व गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी संकेत ठाकुर, उसके पिता कमल ठाकुर, मां गायत्री व बहन डॉली से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए। पुलिस ने बोथिया निवासी अभय कुमार बघेल की रिपोर्ट पर परासपानी निवासी अमन बघेल व रूपक बघेल की हत्या के मामले में जेल भेजे गए चारों आरोपी व संकेत के फरार साथी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।
इस दोहरे हत्याकाण्ड के अगले दिन 17 मई को केवलारी में हिंसा भडक़ गई थी और लोगों की भीड़ ने सिवनी-मंडला मार्ग पर जाम लगाने के साथ ही आरोपियों के घर व वाहनों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी थी। आरोपियों के रिश्तेदारों की दुकानों में भी तोडफ़ोड़ हुई थी, वहीं शराब दुकान को भी आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने चकाजाम, तोडफ़ोड़ व आगजनी के मामले में 25 नामजद आरोपियों के साथ ही 50-60 अन्य लोगों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इनका कहना है
केवलारी में हुए दोहरे हत्याकाण्ड के चार आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पांचवे आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी संकेत ने रात को घर आकर उसकी बहन से छेड़छाड़ करने पर विवाद,हाथापाई होने व चाकू से हमला करने की बात कबूली है।
- आशीष भराड़े, एसडीओपी, केवलारी
Created On :   21 May 2025 1:44 PM IST