Seoni News: रास्ता रोककर चाकू और रॉड से हमला, घर में की तोडफ़ोड़

रास्ता रोककर चाकू और रॉड से हमला, घर में की तोडफ़ोड़
  • पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
  • बीच बचाव करने आए राहुल को भी आरोपियों ने पीट दिया।

Seoni News: डूंडासिवनी में दो युवकों के साथ चार लोगों ने चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। डूंडासिवनी पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोरलीछतरपुर निवासी संचित रिनायत अपनी बड़ी बहन की शादी में बारापत्थर गया था।

जब वह अपने दोस्त राहुल गजभिये के साथ अपने घर बाइक से आ रहा था, तभी डूंडासिवनी में गंज वार्ड निवासी अस्मित माना ठाकुर, पियूष माना ठाकुर, अभय रैकवार व एक अन्य युवक ने उनकी बाइक को रोका और चारों ने मिलकर संचित के साथ मारपीट शुरु कर दी।

बीच बचाव करने आए राहुल को भी आरोपियों ने पीट दिया। मारपीट कर भागेे आरोपियों ने संचित के घर में पत्थर मारकर खिड़कियां और बाइक में तोडफ़ोड़ भी कर दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   21 May 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story