Seoni News: एकतरफा प्यार के चक्कर में साली के बच्चें की कर दी हत्या

एकतरफा प्यार के चक्कर में साली के बच्चें की कर दी हत्या
  • मौसा ने अपने साथी के साथ मिलकर दिया था अंजाम,आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
  • पुलिस ने गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की थी।

Seoni News: शहर के दो सगे मासूम भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। आरोपी बच्चों का सगा मौसा निकला जिसने अपने साथी की मदद से इस घटना को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी ने बच्चों की हत्या इसलिए की क्योंकि वह बच्चों की मां यानी अपनी साली से एकतरफा प्यार करता था। बच्चे उसके मंसूबे कायम होने में बाधा बन रहे थे। उसने चाकू मारकर और पत्थर पटककर दोनों की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एसपी सुनील मेहता ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा करते हुए जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह मामला जघन्य, गंभीर और वीभत्य श्रेणी में है। इसमें सभी तथ्यों को लेकर जांच और पड़ताल की जा रही है।

ये थी घटना-सुभाष वार्ड के महावीर व्यायाम शाला के पास रहने वाली पूजा ढाकरिया ने कोतवाली थाने में 15 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा बेटा मयंक (9) और छोटा बेटा दिव्यांश (6) शाम को अचानक कहीं लापता हो गए हैं। पुलिस ने गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की थी।

ऐसे दिया घटना को अंजाम-छपारा के ढारिया निवासी भोजराम पिता रामसेवक बेलवंशी (32) पूजा ढाकरिया का जीजा है। मंगलवार की शाम को भोजराम ने दोनों बच्चों को घसियारी चौक से किराए के आटो में बैठाकर साइकिल दिलाने के बहाने जनता नगर चौक तक लेकर गया था। यहां पर अपने दोस्त कारीरात निवासी शुभम उर्फ यश (27) पिता महेश जावरे के साथ उसकी बाइक में चारों बैठकर आमागढ से अम्मामाई के जंगल गए। रात करीब 8.30 बजे चाकू से दोनों बच्चों का गला रेत दिया और पत्थर पटककर हत्या करने के बाद पत्थरों से दोनों शवों को छिपा दिया था।

हत्या करने की असल वजह -पुलिस ने बताया कि आरोपी भोजराम अपनी साली पूजा से एकतरफा प्रेम करता था। वह पूजा के घर बार-बार आना-जाना करता था। आरोपी भोजराम पूजा पर गलत नियत रखता था। दोनों बच्चे साथ में रहने के कारण वह अपने गलत मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहा था। इसलिए उसने दोनों बच्चों की हत्या करने की योजना बनाई थी। पूर्व में भी आरोपी ने पूजा को उसके बच्चों को उठा लेने की धमकी दी थी।

खुलासा करने में ये रहे शामिल-कोतवाली टीआई किशोर वामनकर, डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी, अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागड़े, एसआई राहुल काकोडिय़ा, मनोज जंघेला, रितु उइके , एएसआई दिनेश रघुवंशी, शैलेश तिवारी, देवेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक मनोज पाल, मतीन खान, श्यामसुन्दर तिवारी, आरक्षक अमित रघुवंशी, सिध्दार्थ दुबे, अंकित देशमुख, प्रतीक बघेल, इरफान खान, सतीश, अजेन्द्र, प्रदीप, संजय, रविशंकर, दिलीप, विक्रम देशमुख, नितेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर, अंशुमन, हेमंत ,रितेश वर्मा, सुभाष सदाफल, पारस, सोमेत्र उपाध्याय , प्रियंका शर्मा, अजीता शामिल रहे।

Created On :   18 July 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story