Seoni News: केवलारी में दो युवकों की हत्या के बाद भड़की हिंसा

केवलारी में दो युवकों की हत्या के बाद भड़की हिंसा
  • आरोपियों के घर में तोड़फोड़, शराब दुकान समेत कई दुकाने और वाहन फूंके
  • पुलिस लोगों को समझाश दे रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।
  • यहां तक की पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और मेडिकल स्टोर भी नहीं खुले।

Seoni News: केवलारी में शुक्रवार की रात दो युवकों की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ कर दी। कई वाहनों के अलावा शराब दुकान की फूंक डाली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आक्रोशित लोगों के आगे भी पुलिस बेबस है। पुलिस लोगों को समझाश दे रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।

ये है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परासपानी निवासी अमन पिता चंद्र कुमार बघेल (20) व रूपक बघेल पिता स्व. सुरेश बघेल (25) दोनों शुक्रवार को केवलारी पहुंचे थे ।खेरमाई मंदिर के पास खिरका मोहल्ला के समीप एक व्यक्ति ने उन्हें बुलाया और धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी।

कई दुकानें बंद, घटना के बाद केवलारी की कई दुकानें बंद हैं। यहां तक की पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और मेडिकल स्टोर भी नहीं खुले। लोगों में भय का माहौल है।

Created On :   17 May 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story