Yavatmal News: कंपनी को अंधेरे में रख बेच दिए डेढ़ करोड़ से अधिक मूल्य के सात वाहन

कंपनी को अंधेरे में रख बेच दिए डेढ़ करोड़ से अधिक मूल्य के सात वाहन
  • कंस्ट्रक्शन कंपनी को कर्मियों ने ही लगायी चपत
  • प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Yavatmal News बोरी-तुलजापुर महामार्ग के निर्माणकार्य के लिए सद्भाव कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से एक कैंप स्थापित किया गया था। इस कैंप से कंपनी के कर्मियों ने 1 करोड़ 60 लाख रुपए मूल्य के सात वाहन चुराकर बेच दिया।

मामला 3 अगस्त को सामने आया तो बिहार राज्य के मुज्जफर नगर जिले के सकरा तहसील के सिमरी निवासी गौतमकुमार गजेंद्रप्रसाद सिंह (38) की शिकायत पर उमरखेड़ पुलिस ने कंपनी प्रबंधक सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में गुजरात के अहमदाबाद निवासी धर्मेंद्र (45), उप्र के गोरखपुर निवासी विनिमय पांडे (47), मोहम्मद शेख महबूब अली (45), उमरखेड़ के जाकिर हुसैन वार्ड निवासी नंदू बलीराम राठोड़ (47) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बोरी-तुलजापुर महामार्ग के निर्माण के लिए उमरखेड-महागांव मार्ग पर सद्भाव कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने कर्मचारियों के साथ निर्माण सामग्री और वाहनों को रखने एक कैंप स्थापित किया था।

सात दिन पूर्व कैंप में कंपनी हेड ऑफिस से व्यवस्थापक धर्मेंद्र उमर और विनिमय पांडे सर्वेक्षण के लिए आए थे। इसके बाद कंपनी की मशीनरी, हायवा ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर और पानी टैंकर जैसे अच्छे और खराब वाहन 16 जुलाई को कैंप में लाए गए थे। 1 अगस्त की रात 8 बजे तक यह सभी वाहन कैंप में मौजूद थे। 2 अगस्त की सुबह 9 बजे, कैंप से सात वाहन गायब पाए गए। इसके बाद यह वाहन चोरी होने की शिकायत उमरखेड़ थाने में दी गई। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   5 Aug 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story