आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: लगातार अच्छे प्रदर्शन से यशस्वी जायसवाल को हुआ फायदा, टेस्ट रैंकिंग में पहली बार टॉप-10 में मारी एंट्री

लगातार अच्छे प्रदर्शन से यशस्वी जायसवाल को हुआ फायदा, टेस्ट रैंकिंग में पहली बार टॉप-10 में मारी एंट्री
  • आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग हुई जारी
  • यशस्वी जायसवाल को हुआ फायदा
  • पहली बार टॉप-10 में मारी एंट्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच पाचं मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरुआती चार मुकाबलों में युवा भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने सीरीज के पहले और चौथे मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि इस बीच दूसरे और तीसरे लगातार दो टेस्ट मैचों में लगातार दो दोहरे शतक लगाए हैं। यशस्वी को अपने इस शानदार प्रदर्शन का फायदा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिला है। जहां उन्होंने पहली बार अपने करियर में टॉप-10 में जगह बनाई है। इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी टॉप-10 के बेहद करीब पहुंच गए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अभी भी पहले स्थान पर काबिज हैं

भारतीय बल्लेबाजों को मिला फायदा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में पहला मुकाबला गंवाने के बाद कमाल की वापसी की है। इस धमाकेदार वापसी में ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भीमिका निभाई है। जहां यशस्वी जायसवाल सीरीज के पहले मैच से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिछले दो मैचों में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। इसकी बदौलत दोनों ही बल्लेबाजों को आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। जहां यशस्वी जायसवाल पहली बार टॉप-10 में एंट्री मारते हुए 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भी टॉप-10 के बेहद करीब 12वें नंबर से 11वें नंबर का पायदान हासिल कर लिया है।

केन विलियमसन अभी भी नंबर वन

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अभी भी पहले स्थान पर काबिज हैं। जबकि रांची टेस्ट में धमाकेदार शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने रैंकिंग में कमाल की वापसी की है। आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में रूट अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ना खेलने के बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का फायदा मिला है। वह अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आठवें नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि गेंदबाजों की रैंकिंग में बहुत अधिक बदलाव नहीं हुए हैं। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और कगिसो रबाडा पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर बरकरार हैं।

Created On :   6 March 2024 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story