Saint Premananda Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी इस बात से था नाराज

- संत प्रेमानंद महाराज गला रेतक मारने की दी धमकी
- संत भक्तों में आक्रोश का माहौल
- इस वजह से मारने की दी धमकी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद से संत के भक्तों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सतना के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में गला रेतकर मार देने की बात कही है। ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। युवक ने कहा कि उनकी एक सलाह से काफी उदास थे, इस वजह से ये बात कही है।
ये मामला सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की लगातार मांग उठ रही है। इसमें रीवा और सतना के श्रद्धालु और सामाजिक संगठन शामिल है। वहीं, पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस सलाह से उदास था युवक
गौरतलब है कि संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वह कह रहे हैं कि युवाओं को मर्यादित आचरण और नेतिक जीवन की सलाह दे हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा, ''आजकल बायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है, जिससे युवा भटक रहे हैं।'' उनकी इस नसीहत पर सतना का रहने वाला शत्रुघ्न सिंह ने गुरुवार (31 जुलाई) को पोस्ट में लिखा था कि ये पूरे समाज की बात है।
युवक ने कही ये बात
संत की नसीहत पर युवक ने कहा, ''मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता।'' ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखी जा सकती है। उन्होंने कहा, ''भगवान की भक्ति जरूर है लेकिन अपने कर्तव्यों का पालन करना और भी जरूरी है।''
Created On :   2 Aug 2025 11:33 PM IST