एमसीयू: कर्मठ संकाय, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को समर्पित करता हूं यह उपलब्धि : कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश

कर्मठ संकाय, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को समर्पित करता हूं यह उपलब्धि : कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश
  • देश के टॉप सेवन मीडिया संस्थान में पत्रकारिता विश्वविद्यालय
  • टाइम्स नाउ ने जारी की सूची
  • नैक प्रमाणीकरण की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा एमसीयू

डिजिटल डेस्क ,भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एव संचार विश्वविद्यालय को देश के टॉप सेवन मीडिया संस्थानों में चुना गया है । प्रख्यात न्यूज चैनल टाइम्स नाउ द्वारा जारी सूची में भारत के सात बड़े जनसंचार के संस्थानों में पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम तीसरे नंबर पर है।

इस उपलब्धि पर एमसीयू के कुलपति प्रो.(डॉ.) के.जी. सुरेश कहा कि मैं इसे अपने कर्मठ संकाय, कर्मचारी और विद्यार्थियों को समर्पित करता हूं । उन्होंने कहा कि पूरे विश्वविद्यालय के अथक प्रयासों से विश्वविद्यालय नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के पश्चात अब हम नैक (NAAC) प्रमाणीकरण की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं । हमारा लक्ष्य आने वाले दिनों में देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्था बनने का है । इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि इससे पहले भी हमारा विश्वविद्यालय इंडिया टुडे एवं द वीक जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं की टॉप टेन सूची में अपना स्थान बना चुका है ।

उन्होंने कहा कि गर्व होता है कि देश की कई नामी संस्थाएं, मीडिया के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए एमसीयू को सम्मानित कर चुकी हैं । टाइम्स नाउ द्वारा देश के तीन श्रेृष्ठ कॉलेज में चुने जाने पर पूरे विश्वविद्यालय के शिक्षकों,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।

Created On :   20 Feb 2024 5:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story