- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी महिला...
फैक्ट चेक: दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं पत्रकार शीला भट्ट हैं, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

- सुप्रिया श्रीनेत के नाम से पोस्ट वायरल
- लोग कर रहे दाऊद से मिलने का दावा
- सालों पहले पत्रकार शीला भट्ट ने लिया था इंटरव्यू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत की सुरक्षा एजेंसियां एकदम अलर्ट हो गई हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक कई जासूस पकड़े जा चुके हैं जो दुश्मन देश को खुफिया जानकारी देते थे। इनमें यूट्यूबर्स के भी नाम शामिल हैं। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और डॉन दाऊद इब्राहिम को एक महिला के साथ बैठे देखा जा सकता है। यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह महिला और कोई नहीं बल्कि सुप्रिया श्रीनेत हैं। आपको बता दें कि, जांच में यह साफ हो गया कि वह महिला कांग्रेस प्रवक्ता नहीं बल्कि एक पत्रकार हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
'Hindu Syam Rai' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, को देश के बॉर्डर पर हमारे देश के Army तैनात है और देश के भीतर हम है खुद को army से कम ना समझो जब तक जीऊंगा तबतक इन सब को expose करता रहूंगा जय हिन्द जय भारत।अब समझ में आया कांग्रेस क्या चीज है? गौर करो और सोचो एक महिला पत्रकार दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी हुई है यह फोटो 1987 का है और जो महिला पत्रकार बैठी है वह आज की कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत है। अब समझ में आया कांग्रेस क्या चीज है।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें पत्रकार शीला भट्ट का एक्स अकाउंट मिला। यहां उन्होंने 14 जून 2023 को वायरल तस्वीर शेयर की थी। जिसमें पत्रकार ने बताया कि उन्होंने 1987 में दाऊद का इंटरव्यू लिया था।
Drop a photo of you doing your job.@nistula @Vasudha156 @MathewLiz @bhartijainTOI @_pallavighosh @NEETAS11 @OlgaTellis @mehtahansal @Shussainzaidi @tallstories @sandhyadwivedi1 Interviewing Dawood Ibrahim in Pearl Building, Dubai. 1987. pic.twitter.com/gAxxp8iW2I
— Sheela Bhatt शीला भट्ट (@sheela2010) June 14, 2023
Created On :   20 May 2025 6:09 PM IST