Donald Trump Vs Elon Musk: 'सब्सिडी हटी तो लौटना पड़ेगा अफ्रीका', ट्रंप का मस्क पर तंज', कहा - 'बंद हो जाएगी दुकान, न कार बनेगी..न रॉकेट लॉन्च होंगे'

- बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर फिर भिड़े ट्रंप और मस्क
- ट्रंप ने किया मस्क को मिलने वाली सब्सिडी का विरोध
- मस्क को सब्सिडी के रूप में 31 लाख रुपये की सरकारी मदद मिली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक एलन ट्रंप के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने मस्क पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर मस्क को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाए, तो उनको अपनी दुकान (कंपनी) बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।
'फिर न कार बनेगी और न सैटेलाइट लॉन्च होंगे'
उन्होंने आगे कहा कि सब्सिडी हटने से न तो टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन कर पाएगी, न ही स्पेसएक्स के रॉकेट और सैटेलाइट लॉन्च होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा कि सरकारी सब्सिडी के रूप में जितना पैसा एलन मस्क को मिला है उतना किसी को नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि DoGE (सरकारी खर्चे में कटौती के लिए गठित विभाग) इस मामले की जांच करे। इससे देश का काफी पैसा बचेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क को बीते 20 साल में सब्सिडी के रूप में 31 लाख रुपये की सरकारी मदद मिली है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर यह भी बताया कि मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं EV मैंडेट के खिलाफ हूं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां अच्छी हैं, लेकिन हर इंसान को इन्हें खरीदने के लिए मजबूर करना गलत है।
मस्क ने की थी बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना
ट्रंप ने यह बयान मस्क के उस ट्वीट के बाद आया जिसमें उन्होंने सरकार के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की थी। मस्क ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में कहा था, 'ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह पूरी तरह पागलपन से भरा और विनाशकारी है। यह कानून पुराने उद्योगों को रियायत देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को तबाह कर देगा।' बता दें कि इसी बिल के विरोध में मस्क ने पिछले महीने ट्रम्प प्रशासन में गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग के हेड के पद से इस्तीफा दे दिया था।
Created On :   1 July 2025 9:31 PM IST