Big Beautiful Bill: संसद से वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास होने पर जेडी वेंस की प्रतिक्रिया, उपराष्ट्रपति ने 'एक्स' पर साझा की खुशी

- नए टैक्स बिल पर जेडी वेंस का रिएक्शन
- कहा- मैं बहुत खुश हूं
- बिल के पक्ष में 218 वोट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की संसद से वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया है। इस पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए खुल कर खुशी जाहिर की है। वेंस ने कहा कि हमने वादे किए थे और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैक्स बिल को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है। विधेयक के पक्ष में 2018 और विरोध में 2014 वोट पड़े। बिल के पास होने के बाद से ट्रंप भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इससे अच्छा दूसरा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है।
जेडी वेंस ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति ने बिल पास होने की खुशी जाहिर की। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि सभी को बधाई। कई बार तो मुझे संदेह भी हुआ कि हम 4 जुलाई तक यह काम पूरा कर लेंगे! लेकिन अब हमने करों में बड़ी कटौती की है और सीमा को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए हैं। वादे किए, वादे पूरे किए!
सीनेट से बिल पास
अमेरिका की सीनेट में 'वन बिग व्यूटीफुल बिल' को 50-50 वोट मिले थे। जिसके बाद जेडी वेंस ने बिल के पक्ष में वोट किया और सिर्फ 1 मत के अंतर से पूरा खेल बदल गया। बता दें कि, प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) से बिल के पक्ष में 218 वोट और विरोध में 214 मत पड़े।
किस पर फोकस?
आपको बता दें कि, इस बिल का नाम 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' है। यह डोनाल्ड ट्रंप के 2017 के टैक्स कटौती को बढ़ाता है। साथ ही, सेना और सैन्य सुरक्षा पर खर्च बढ़ाता है। इसके अलावा मेडिकल जैसी अन्य योजनाओं पर कटौती करता है। मस्क का मानना है कि इसकी वजह से अमेरिका को नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
Created On :   4 July 2025 10:43 AM IST