Turkey Earthquake: तुर्किए में देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, मंत्री अली योरलिकाया ने दी ये अहम जानकारी

- तुर्किए के पश्चिमी प्रांत के बालिकेसिर में महसूस किए भूकंप के झटके
- एएफएडी की टीमें आसपास के इलाकों में तुरंत हुई सक्रिय
- अधिकारियों ने लोगों को क्षतिग्रस्त इमारतों में नहीं जाने की दी सलाह
डिजिटल डेस्क, अंकारा। तुर्किए के पश्चिमी प्रांत के बालिकेसिर में रविवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 6.1 किलोमीटर की बताई जा रही है। देश की आपदा एवं आपातकाली प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के मुताबिक, धरती कांपने की घटना स्थानीय समयानुसार शाम 7.53 बजे हुई थी। इसकी गहराई 11 किलोमीटर मापी गई हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने इसकी तीव्रता 9.19 और गहराई 10 किलोमीटर बताई हैं।
भूकंप का केंद्र सिंदिरगी इलाका बना था। इसके झटके इस्तांबुल समेत कई प्रांतों में महसूस किए गए थे। तुर्किए के मंत्री अली योरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि एएफएडी की टीमें इस्तांबुल आसपास के इलाकों में तुरंत निरीक्षण के पहुंच गए हैं, जहां पर जानकारियां जुटा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि अब तक भूकंप के झटकों से कोई गंभीर क्षति या जनहानि नहीं हुई हैं।
अली योरलिकाया ने आगे कहा, "सिंदिरगी, बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है। इसे इस्तांबुल और आसपास के प्रांतों में भी महसूस किया गया। एएफएडी और सभी संबंधित संस्थाएं मौके पर सर्वे कर रही हैं। अभी तक कोई नकारात्मक स्थिति सामने नहीं आई है। प्रभावित नागरिकों के लिए मैं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। ईश्वर हमारे देश को आपदाओं से बचाए।"
एएफएडी के मुताबिक, धरती हिलने के बाद कई आफ्टरशॉक्स आए है, इसमें एक की तीव्रता 4.6 रही है। अधिकारियों ने लोगों को क्षतिग्रस्त इमारतों में नहीं जाने की सलाह दी है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, भूकंप के केंद्र सिंदिरगी कस्बे में एक इमारत ढह गई हैं। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। ये भूकंप के झटके इस्तांबुल तक करीब 200 किलोमीटर दूर महसूस किए गए थे। तुर्किए भूगर्भीय दृष्टि से एक्टीव इलाके में स्थित है, जहां पर अक्सर धरती हिलती रहती है।
Created On :   11 Aug 2025 1:56 AM IST