India React on Trump Tariff: 'द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चर्चा है जारी' भारत सरकार ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर दी ये प्रतिक्रिया

- ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा
- भारत सरकार ने दिया जवाब
- ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले पर भारत सरकार कर रही गहराई से स्टडी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने प्रतिक्रिया दे दी है। भारत सरकार ने कहा कि वो ट्रंप के इस फैसले पर गहराई से स्टडी कर रही है। सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। भारत ने एक बार फिर से स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी दबाव की वजह से केंद्र सरकार झुकने वाली नहीं है। इसके लिए कोई सवाल ही नहीं उठता है।
भारत सरकार ने क्या कहा?
मोदी सरकार ने साफ करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिकी के साथ पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष और परस्पर लाभ पहुंचाने वाली द्विपक्षीय व्यापारिक समझौते को लेकर चर्चा जारी है। इसके लिए भारत अपने उद्देश्यों पर मजबूती से खड़ा है। साथ ही रचनात्मक बातचीत के लिए समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
सरकार अपनी बात रखते हुए आगे कहती है कि भारत के किसानों, उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के लाभ की रक्षा को पहले पायदान पर रखता है। साथ ही सरकार ने यह भी बताया कि देश के फायदे के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी, जैसे की ब्रिटेन में के साथ हाल ही में हुए व्यापार समझौते में देखा गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने आज बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर बताया, "भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं.' ट्रंप ने आगे लिखा, 'इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना भी देना होगा।"
Created On :   30 July 2025 10:13 PM IST