Maharashtra Building Incident: विरार में इमारत का एक हिस्सा गिरने से अब तक 14 की मौत, रेस्यू ऑपरेशन जारी

विरार में इमारत का एक हिस्सा गिरने से अब तक 14 की मौत, रेस्यू ऑपरेशन जारी
महाराष्ट्र बिल्डिंग हादसे में 14 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के विरार में इमारत का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम रेक्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। बुधवार को पालघर जिले स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया और कई लोग मलबे में दब गए। अब भी 20 से 25 लोगों के तबे होने की आशंका बनी हुई है। एनडीआरएफ की टीम दुर्घटनास्थल पर मौजूद है और बचाव अभियान में जुटी है।

रेक्यू में खड़ी हुई मुश्किल

आपको बता दें कि, जहां पर यह हादसा हुआ है वहां गली इतनी संकरी है कि किसी वाहन का जा पाना बेहद मुश्किल है। यही वजह है कि रेस्क्यू टीम को मैन्युअल बचाव अभियान चलाना पड़ रहा है।

कल सुबह तक 11 लोगों का रेस्क्यू

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर प्रमोद कुमार सिंह ने कल हादसे से जुड़ी अहम जानकारी दी। इस जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तक लगभग 11 लोगों को बचाया गया था। सिंह ने बताया था कि एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं। रात 12 बजे हमें जिला प्रशासन से इमारत गिरने की सूचना मिली। तुरंत हमारी टीमों ने घटनास्थल पर कार्रवाई शुरू कर दी। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि 5 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। अब तक यहां से 11 लोगों को बचाया जा चुका है। (बचाव अभियान में) आज और कल पूरा दिन लग सकता है।

Created On :   28 Aug 2025 9:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story