मौसम अलर्ट: मध्यप्रदेश समेत देश के 14 राज्यों में बदलेगा मौसम, तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना, दक्षिण भारत में हीटवेव का अलर्ट

मध्यप्रदेश समेत देश के 14 राज्यों में बदलेगा मौसम, तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना, दक्षिण भारत में हीटवेव का अलर्ट
  • फिर करवट लेगा मौसम
  • देश के 14 राज्यों में बारिश का अलर्ट
  • मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में 4 दिन बारिश-आंधी-ओलावृष्टि की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश समेत देश के 14 राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। यहां तेज हवा के साथ बारिश और ओला भी गिर सकते हैं। जिन राज्यों में बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है वो हैं - केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश। जहां एक ओर देश का एक हिस्सा बारिश से भीगेगा वहीं एक दूसरा हिस्सा जमकर तपेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारतीय राज्य तमिनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, गोवा पुडुचेरी में लू का असर रहेगा। यहां के कई इलाकों में दिन का तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वर्तमान में यहां का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा तापमान आंध्रप्रदेश के नंदयाल में रिकॉर्ड किया गया। वहीं इनमें केरल और तेलंगाना ऐसे दो राज्य हैं जहां के कुछ स्थानों में बारिश तो कुछ स्थानों में हीटवेव का अलर्ट है।

मध्यप्रदेश में 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में आने वाले 4 दिन यानी 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर रहेगा। यहां आंधी चलने की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक '10 अप्रैल को सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा। इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा समेत पूरे प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं ओले-आंधी का दौर जारी रह सकता है।'

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम में अचानक आए इस बदलाव का कारण चक्रवाती हवाओं में आई ज्यादा एक्टिविटी और उत्तर भार में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस को बताया है। वहीं आने वाले एक-दो दिन में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और मजबूत होगा। जिससे मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में नमी का फ्लो बना रहेगा। 10 अप्रैल को यह सिस्टम और ज्यादा मजबूत हो जाएगा। इस दिन पूरे प्रदेश में बारिश, ओले और आंधी का असर देखने को मिलेगा।

इस दिन प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच में हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है। वहीं शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों में ओले गिरने की संभावना है।

Created On :   7 April 2024 6:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story