लोकसभा चुनाव 2024: आज रवाना होगी ईवीएम, बदली यातायात व्यवस्था
- एसपी ऑफिस के सामने मैदान में पार्किंग व्यवस्था
- मतदान दल में लगे अधिकारी-कर्मचारी
- मतदान पार्टियों के लिए बसे लगाई गई
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सभी मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम मशीनों का वितरण आज पीजी कॉलेज से किया जाएगा। ईवीएम मशीनों की सुरक्षित रवानगी के लिए यातायात विभाग ने पार्किंग, डायवर्सन और वाहनों के रूट में बदलाव किया है। पीजी कॉलेज के सामने ग्राउंड में मतदान पार्टियों के लिए बसे लगाई जाएगी। इसके अलावा अन्य वाहनों को यहां एंट्री नहीं है।
यातायात डीएसपी आरपी चौबे ने बताया कि मतदान दल में लगे अधिकारी-कर्मचारी के वाहनों के लिए सेंट्रल स्कूल खेल मैदान, फर्स्ट स्टेप स्कूल खेल मैदान, एसपी ऑफिस के सामने मैदान में पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।
यहां रहेगी नो-एंट्री-
- वीआईपी रोड से आने वाले वाहनों को पीजी कॉलेज मार्ग पर एंट्री नहीं मिलेगी।
- बसंत और बिंद्रा कॉलोनी से पीजी कॉलेज की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा।
- खापाभाट से आने वाले वाहन सेंट्रल स्कूल के सामने से काली मंदिर से सत्यम शिवम कॉलोनी की ओर जा सकते है।
Created On :   18 April 2024 9:16 AM IST