MP Government: सभी कलेक्टर को अब अस्पतालों का अनिवार्य रुप से निरीक्षण करना होगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिये जिला एवं अन्य शासकीय अस्पतालों का अनिवार्य रुप से नियमित निरीक्षण करें तथा जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पोषण समिति की बैठकें आयोजित करें क्योंकि कलेक्टर ही जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष होते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये हिदायतें जारी की हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं यथा क्षय उन्मूलन, सिकल सेल उन्मूलन, कुपोषण निवारण व उपचार तथा मातृ व शिशु सुरक्षा कार्यक्रम आदि की समीक्षा करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम उठायें। इसके लिये रोगी कल्याण समिति, जिला खनिज प्रतिष्ठान, कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी तथा एमपी-एमएलए फण्ड की राशि भी उपयोग में लायें।
अब पुलिसकर्मियों के लिये बनेंगे मनोरंजन कक्ष
अब प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों के लिये मनोरंजन कक्ष बनाये जायेंगे। दरअसल इन्हें बनाने के लिये राज्य स्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्शदात्री समिति एवं पुलिस कल्याण समिति की वार्षिक बैठक में निर्णय लिया गया था जिस पर अमल हेतु पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा के एआईजी इरमीन शाह ने डीजीपी कैलाश मकवाणा के अनुमोदन पर समस्त जिला पुलिस इकाईयों को निर्देश जारी कर दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि पुलिस इकाई में पूर्व से मनोरंजन कक्ष संचालित नहीं होने की सिति में, इकाई में मनलोरंजन कक्ष संचालित किया जाये। मनोरंजन कक्ष के संचालन हेतु इकाई के लाईन/बटालियन फण्ड से व्यय किया जाये। इकाईयों में आवश्यक्तानुसार उपलब्ध किसी भी कक्ष में इस मनोरंजन कक्ष का संचालन किया जाये।
निवेश के लिए 22 को हैदराबाद में रोड-शो
इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश के तहत दक्षिण भारत के उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 22 नवंबर को हैदराबाद में संवाद करेंगे। इस दौरान रोड शो भी होगा। बड़े औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए दक्षिण के प्रमुख उद्योगपतियों से भी बातचीत करेंगे। उद्योग समूहों के लिए मप्र की नीतियों, आधारभूत संरचना और निवेश के अवसरों को जानने का महत्वपूर्ण मंच बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्रीनको मुख्यालय का भ्रमण भी करेंगे। उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे, इनमें आईटी, आईटीआईएस, ईएसडीएम, बायोटेक, मैन्युफैक्चरिंग और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में निवेश योजनाओं और आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में संवाद होगा।
Created On :   22 Nov 2025 11:06 PM IST













