- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- रेफर पर लगाम , जल्द चालू होगा...
Amravati News: रेफर पर लगाम , जल्द चालू होगा अमरावती इर्विन का नया आईसीयू यूनिट

- 20 बेड की व्यवस्था, डेढ़ वर्ष से शुरू काम अंतिम चरण में
- आसपास रहने वालों को भी मिलेगा राहत
Amravati News जिला सरकारी अस्पताल (इर्विन) के वॉर्ड क्रमांक 8 में बन रहे 20 बेड क्षमता वाले आईसीयू यूनिट का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंचा है। जल्द ही यह नयी यूनिट पूर्ण क्षमता के साथ सेवा में समर्पित होगा, जिससे गंभीर मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला सरकारी अस्पताल में निर्माणाधीन इस आईसीयू यूनिट का निर्माण विगत डेढ़ वर्ष से जारी है। प्रमुख सरकारी अस्पताल रहने से इस अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज दाखिल होते हैं। लेकिन यहां पर अब तक आईसीयू के सिर्फ 6 ही बेड उपलब्ध थे। जिसके चलते गंभीर स्थिति में रहनेवाले कई मरीजों को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया जाता था।
वर्तमान में इर्विन अस्पताल के व्यवस्थापन की जिम्मेदारी अब जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द हुई है। जिसके बाद इस अस्पताल के वॉर्ड क्रमांक 8 में 20 बेड क्षमता के आईसीयू विभाग तैयार करने का काम विगत डेढ़ वर्ष से चल रहा है। जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है। परंतु इसे अस्पताल स्तर पर ही कार्यान्वित नहीं किया गया है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस काम में हो रही देरी के चलते इस आईसीयू विभाग में रुग्ण सेवा के कार्यान्वित होने में हो रहे विलंब को लेकर सवालिया निशान उठाए जा रहे थे। जिसके चलते अब इस आईसीयू विभाग को कार्यान्वित करने से संबंधित गतिविधियां तेज हो गई है। इससे पूर्व वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. किशोर इंगोले से आवश्यक बेड सहित स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी एवं सुरक्षा रक्षकों की मांग इर्विन अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई है।
जीएमसी से बेड व मनुष्यबल की मांग : इर्विन अस्पताल के नए आईसीयू यूनिट का काम पूरा हो चुका है ,केवल जनरेटर सिस्टम के साथ इसे जोड़ना बाकी है। साथ ही आवश्यक बेड व मनुष्यबल के लिए मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता से मांग की गई है। -डॉ. दिलीप सौंदले, जिला शल्य चिकित्सक, अमरावती
Created On :   27 May 2025 4:01 PM IST