- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो...
Chhindwara News: शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो बदमाशों ने की वारदात

- चार चोरियों का खुलासा..दूसरी चोरी में चोर की पहचान हुई, चौथी घटना के बाद पकड़ पाई पुलिस
- चोरी की लगातार बढ़ती वारदात के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Chhindwara News: शहर में लगातार बढ़ रहे चोरियों के मामले में पुलिस ने चार का खुलासा किया है। इन चाेरियों को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। चोरों की धरपकड़ कर कोतवाली पुलिस वाहवाही लूट रही है लेकिन इस बीच एक बड़ी अनदेखी सामने आई है। दरअसल 18 मई की रात छोटी बाजार निवासी विशाल सोनी के सूने घर में सेंधमारी की घटना सामने आई थी।
इस वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। पीड़ित विशाल सोनी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए थे। जिसमें संदिग्ध अनुज दिखाई दे रहा था, फिर पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई। जबकि वारदातों का सिलसिला जारी रहा। आरोपियों ने शहर में चोरी की दो और वारदातों को अंजाम दे डाला। चोरी की लगातार बढ़ती वारदात के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक महंगे शौक पूरा करने साेनपुर रोड निवासी शुभम उर्फ शिब्बू पिता शिव राजपूत और अनुज उर्फ छुटकी पिता राजेन्द्र सोनी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी आनंदम टाउनशिप निवासी जितेन्द्र सिंह बघेल के सूने मकान में 10 से 14 मई के बीच चोरी कर जेवर चुरा ले गए थे। 18 मई की रात आरोिपयों ने छोटी बाजार निवासी विशाल सोनी के सूने आवास का ताला तोड़कर जेवर चोरी किए थे।
तीसरी वारदात 1 जुलाई की है अमित कश्यप की बुधवारी बाजार स्थित दुकान का ताला तोड़कर चोर 35 हजार रुपए चुरा ले गए। इसी तरह चौथी चोरी 6 जुलाई की रात आनंदम टाउनशिप निवासी विशाल राय के सूने मकान में की गई थी। यह सभी चोिरयां शुभम राजपूत और अनुज सोनी ने की है। दोनों आरोिपयों ने चोरी की वारदात कबूल ली है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जेवर जब्त किए है।
आरोिपयों से जब्त मशरूका
चोर गिरोह से पुलिस ने एक सोने का हार, एक मंगलसूत्र, सोने की एक नथ, दो अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, 14 जोड़ी चांदी की बिछिया, चांदी की गणेशजी की मूर्ति, चांदी का चम्मच, कटोरी और दो चोरी के सिक्के के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक, लोहे की रॉड भी जब्त की है।
आदतन अपराधी है शुभम राजपूत
पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम राजपूत के खिलाफ आठ नकबजनी, लूट के दो, बलात्कार का एक और मारपीट के चार अपराध दर्ज है।
Created On :   19 July 2025 2:00 PM IST