Chhindwara News: अंधे हत्याकांड..लिफ्ट दी और कर दी हत्या, ससुर को फंसाने शव ससुराल के पास फेंका

अंधे हत्याकांड..लिफ्ट दी और कर दी हत्या, ससुर को फंसाने शव ससुराल के पास फेंका
  • कुंडीपुरा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मृतक काे लिफ्ट दी थी।
  • पुलिस ने आरोपी मंगल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Chhindwara News: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के इसरा उमरिया में 28 जून की सुबह रक्तरंजित हालत में एक शव मिला था। आरोपी ने मृतक का सिर व चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के लगभग 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में मृतक एक बाइक सवार के साथ दिखाई दिया था। पुलिस ने बाइक सवार को पकड़कर पूछताछ की।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मृतक काे लिफ्ट दी थी। नहर के पास दोनों ने शराब पी थी। नशे में दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी ने हत्या के बाद शव उठाकर अपने ससुराल के पास फेंक दिया, ताकि उसके ससुर पर हत्या का संदेह हो। दरअसल दामाद और ससुर दोनों के बीच पुराना विवाद है।

एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि 27 जून की रात आरोपी धनौरागोसाई निवासी 30 वर्षीय मंगल सिंह इरपाची बाइक से अपने ससुराल इसरा उमरिया जा रहा था। घाट परािसया के समीप आमटाटोला निवासी 55 वर्षीय मनीराम जमोरे ने उससे लिफ्ट मांगी। दोनों ही शराब के शौकीन थे। दोनों मामूली बातचीत के बाद शराब पीने इसरा उमरिया के समीप नहर के पास चले गए। वहां दोनों ने कच्ची शराब पी, नशे में दोनों के बीच विवाद हो गया।

मंगल सिंह ने पास पड़ी लकड़ी उठाकर मनीराम जमोरे पर हमला कर दिया। मनीराम के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी मंगल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

कुत्ते भोंके तो शव छोड़कर भागा-

दरअसल मंगल सिंह और उसके ससुर सूपचंद इवनाती के बीच अक्सर विवाद होता था। हत्या के बाद आरोपी मंगल सिंह शव को ससुर के घर के पास फेंकना चाहता था ताकि यह लगे कि उसके ससुर ने हत्या की है। इस बीच उसके पीछे गांव के कुत्ते लग गए। घबराहट में मंगल सूपचंद इवनाती के घर से कुछ दूर ही शव छोड़कर फरार हो गया।

हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-

अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी महेन्द्र भगत, धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी, एसआई करिश्मा चौधरी, डोल सिंह बरकड़े, एएसआई मनोज रघुवंशी, राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, विनोद राजपूत, हरीश वर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, आरक्षक जीवन रघुवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, विनोद नागेश, पुष्पराज, सतीश बघेल समेत अन्य स्टाफ शामिल है।

Created On :   19 July 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story