- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- विदेशी पर्यटकों को पसंद आ रहा मोगली...
Chhindwara News: विदेशी पर्यटकों को पसंद आ रहा मोगली का घर, पांच साल में दोगुनी हुई विदेशी पर्यटकों की संख्या

- विदेशी पर्यटकों को पसंद आ रहा मोगली का घर
- पांच साल में दोगुनी हुई विदेशी पर्यटकों की संख्या
- नौ माह में १२ हजार से ज्यादा ने किया पेंच पार्क का दीदार
Chhindwara News: पेंच नेशनल पार्क पर्यटकों की पंसद बन रहा है। यहां हर साल देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। वर्ष २०१९-२० में जहां पेंच पार्क में मोगली के घर आने वाले पर्यटकों की संख्या ६ हजार ५४५ के आसपास थी वहीं वर्ष २०२४-२५ में यह संख्या बढक़र १२ हजार ३१४ यानी दोगुनी के आसपास पहुंच गई है। ऐसा ही हाल देशी पर्यटकों का है देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले पर्यटकों की संख्या ९६ हजार के पार पहुंच गई है। वहीं पांच साल पहले देशी पर्यटकों की संख्या ५७ हजार के आसपास थी। पेंच नेशनल पार्क अक्टूबर से जून तक पर्यटकों के लिए खुले रहते है जिसके कोर एरिए में पर्यटक बाघ और वन्यप्राणी का दीदार करने जा सकते है। ऐसे में इन नौ माह में ही पर्यटकों की संख्या का आंकड़ा आगे भी बढऩे की उम्मीद है।
कहां-कहां है नेशनल पार्क में एंट्री
पेंच नेशनल पार्क में तीन गेट से एन्ट्री होती है इसमें सिवनी जिले के कर्माझिरी और टुरिया गेट और छिंदवाड़ा वन वृत्त के अंतर्गत जमतरा गेट से एन्ट्री दी जाती है। इन तीनों गेट में लगभग पूरे सीजन पर्यटकों की भीड़ बनी रहती है। दरअसल पेंच नेशनल पार्क पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। हर साल यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
पेंच पार्क में पर्यटकों की स्थिति
वर्ष भारतीय विदेशी
अक्टूबर ९६९० ७६८
नवंबर ११३६४ १७४०
दिसंबर १२४९८ ९२७
जनवरी १११६० १३१४
फरवरी ९८६० २२८१
मार्च ५४७३ २३२२
अप्रैल ८७६२ २३६२
मई १४१३३ ४६८
जून १३०६२ १३२
कुल ९६००२ १२३१४
छिंदवाड़ा का जमतरा गेट भी पसंदीदा
छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले जमतरा गेट भी पर्यटकों की पसंद बन रहा है। अक्टूबर २०२३ से जून २०२४ तक जमतरा गेट में भी कुल १९७१ देशी पर्यटक और २८ विदेशी पर्यटक आए थे। इसी प्रकार अक्टूबर २०२४ से मार्च २०२५ तक १५०१ देशी विदेशी आ चुके थे।
इनका कहना है...
पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। अक्टूबर माह से एक बार फिर पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे।
- रजनीश सिंह,
डिप्टी डायरेक्टर, पेंच नेशनल पार्क
Created On :   18 Aug 2025 11:49 AM IST