- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एसडीएम कोर्ट का निर्णय तय करेगा ५...
Chhindwara News: एसडीएम कोर्ट का निर्णय तय करेगा ५ हजार हितग्राहियों के राशन कार्ड की पात्रता

- एसडीएम कोर्ट का निर्णय तय करेगा ५ हजार हितग्राहियों के राशन कार्ड की पात्रता
- नोटिस का जवाब देने मिला है १५ दिन का समय
Chhindwara News: गरीबी रेखा के नीचे रिकार्ड में दर्ज छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले के ५ हजार ११२ हितग्राहियों की पात्रता का फैसला संबंधित एसडीएम कोर्ट पर निर्भर है। नोटिस पीरियड में भले ही इन हितग्राहियों को राशन से वंचित नहीं किया गया है। लेकिन अक्टूबर माह के आवंटन के पूर्व इन हितग्राहियों की पात्रता सुनिश्चित हो जाएगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है। हाल ही में सरकार ने इन कार्ड धारियों के सभी सदस्यों की ई-केवायसी कराई थी। ई-केवायसी की अनिवार्यता के बाद मृत परिवारों के अलावा सैकड़ों हितग्राही अधिक आय वर्ग के मिले। जारी सूची के आधार पर आपूर्ति विभाग ने इन सभी हितग्राहियों को नोटिस जारी कर १५ दिन में अपना पक्ष संबंधित एसडीएम कोर्ट में रखने का मौका दिया है। सितंबर माह के लिए इन हितग्राहियों को राशन का आवंटन जारी हो चुका है। इनके राशन वितरण भी रोक नहीं है। लेकिन नोटिस अवधि पूरी होने के बाद एसडीएम कोर्ट के निर्णय के आधार पर इन हितग्राहियों की पात्रता सुनिश्चित होगी।
कहां- कितने हितग्राहियों पर संकट
ब्लॉक हितग्राही
अमरवाड़ा २६७
बिछुआ १९८
छिंदवाड़ा १२४३
चौरई २७५
हर्रई १४५
जुन्नारदेव ३३८
मोहखेड़ ३२१
परासिया ९९८
तामिया १८८
सौंसर ५८०
पांढुर्ना ५५९
गरीब बनकर ले रहे थे लाभ
संदेह के दायरे में हितग्राहियों में कुछ हितग्राही तो वाकई में गरीब है। जो दस्तावेजों में भले ही अमीर दर्शाए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। लेकिन इनमें ऐसे भी हितग्राही चिन्हित हुए हैं जो कि सालों से गरीब बनकर सरकारी राशन व अन्य योजनाओं का लाभ उठा रहे थे।
१२ लाख गरीब हैं जिले भर में
गरीबी रेखा की पात्रता रखने वाले जिले में १२ लाख ८४ हजार ५४८ लोग हैं। इनमें अमरवाड़ा में १ लाख ३६ हजार, बिछुआ में ६७ हजार, छिंदवाड़ा में २ लाख १३ हजार, चौरई में १ लाख ४३ हजार, हर्रई में १ लाख १६ हजार, जुन्नारदेव में १ लाख ७५ हजार, मोहखेड़ में १ लाख २८ हजार, परासिया में २ लाख २ हजार और तामिया में १ लाख व्यक्ति सूची में दर्ज हैं।
Created On :   6 Sept 2025 3:23 PM IST















