- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मई का मिजाज, कहीं बौछारें तो...
Chhindwara News: मई का मिजाज, कहीं बौछारें तो कहीं..बादलों के साथ बारिश

- सौंसर नगर व ग्रामीण अंचल में मंगलवार की दोपहर में मौसम अचानक बदला
- प्रदेश सीमा से लगे सातुनर, पारडसिंगा से लेकर रंगारी तक गांवों में तेज बारिश हुई वहीं रामाकोना क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है।
Chhindwara News: जिले भर में बादलों के साथ बारिश: जिलेभर में मंगलवार को बादलों का डेरा जमा रहा। दोपहर बाद जिले में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश दर्ज की गई। जिला मुख्यालय के साथ ही परासिया, जुन्नारदेव, चौरई, बिछुआ, सौंसर, पांढुर्णा, अमरवाड़ा व मोहखेड़ विकासखंड में बारिश दर्ज की गई।
तेज हवाओं के साथ बारिश, कई पेड़ धराशायी:
खिरसाडोह/परासिया, कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से आसमान पर काले बादल छाए रहे। वहीं दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू होने से तापमान में खासी गिरावट आ गई। इस दौरान तेज हवाएं चलने से छिंदवाड़ा मार्ग पर सोनापिपरी-खिरसाडोह के बीच तीन पेड़ गिर गए। मुख्यमार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया।
बारिश से गर्मी की फसलों को लाभ:
सौंसर नगर व ग्रामीण अंचल में मंगलवार की दोपहर में मौसम अचानक बदला, आसमान में घने बादल छाने और शाम 4.10 बजे से हल्की बारिश हुई। बारिश गर्मी की फसलों के लिए फायेदमंद होना बताया जा रहा है, लेकिन खेतों में पक चुकी मूंगफली की फसलों को आंशिक नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है। प्रदेश सीमा से लगे सातुनर, पारडसिंगा से लेकर रंगारी तक गांवों में तेज बारिश हुई वहीं रामाकोना क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है।
Created On :   14 May 2025 2:38 PM IST