- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- १२५ स्कूलों में पढ़ा रहे व्यवसायिक...
Chhindwara News: १२५ स्कूलों में पढ़ा रहे व्यवसायिक शिक्षा का पाठ, तीन माह बाद भी आधों को नहीं मिली पुस्तक

- १२५ स्कूलों में पढ़ा रहे व्यवसायिक शिक्षा का पाठ
- तीन माह बाद भी आधों को नहीं मिली पुस्तक
- अब फोटो कॉपी करके पढ़ाने की बात
- अंग्रेजी माध्यम की नहीं मिली पुस्तक
Chhindwara News: शासकीय स्कूल में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विधार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जिले में ऐसे 125 हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों में अलग-अलग ट्रेड के जरिए व्यवसायिक शिक्षा दी जा रही है। जिले में संचालित हो रहे इन कोर्स के तहत तकरीबन 32 हजार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे है लेकिन इनके लिए पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पाई है। शिक्षा सत्र को शुरू हुए तीन माह से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन अब तक विधार्थियों को पुस्तकें नहीं मिली है। हालात यह है कि अब विधार्थियों की पढ़ाई फोटो कॉपी के जरिए कराई जा रही है। शिक्षक भी पुस्तक नहीं होने के कारण फोटो कॉपी कराकर पढ़ाई करा रहे है। सबसे ज्यादा अंग्रेजी विषय की पुस्तकों को लेकर हो रही है। इसकी अब तक एक भी पुस्तक विधार्थियों को नहीं मिल पाई है।
व्यवासयिक शिक्षा में दर्ज विधार्थी
नवमीं- ९०१०
दसवीं- ५३१३
ग्यारहवीं- १३५६८
बाहरवीं- ४२०१
कुल- ३२०९२
अब तो विभाग का ही आया आदेश
व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने पर प्राचार्यों को शाला के आकस्मिक निधि के जरिए फोटो कॉपी कराकर पढ़ाने के निर्देश दिए है। वहीं कुछ स्कूलों में फोटो कॉपी फंड की कमी होने का कारण नहीं कराए जाने की बात सामने आई है। कुल मिलाकर विधार्थियों को परेशानी जा रही है।
इन क्लासों की नहीं आई पुस्तकें
जिले में हालंाकि बहुत सी पुस्तकें उपलब्ध हो चुकी है लेकिन अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें नहीं मिल पा रही है। कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के लिए फिजिकल एज्युकेशन, आईटी इंग्लिश, फूड प्रोसेसिंग, कन्सट्रक्शन, ऑटोमेटिव, मीडिया एंड इन्टरटेनमेंट की पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसी प्रकार कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं की अपैरल्स, नवमी से ग्यारहवीं तक हेल्थ कैयर, ग्यारहवीं और बारहवीं की आईटी हिन्दी किताब अब तक विद्यार्थियों को नहीं मिली है।
Created On :   6 Sept 2025 3:26 PM IST















