Nagpur News: खुले दरवाजों के साथ नागपुर शहर में दौड़ रहीं है सिटी बसें

खुले दरवाजों के साथ नागपुर शहर में दौड़ रहीं है सिटी बसें
  • नागपुर सिटी बस सेवा की लाचार व्यवस्था नागरिकों की परेशानी
  • सूचना स्क्रीन बंद, बस में किया जाता है तंबाकू का सेवन

Nagpur News शहर की सिटी बस सेवा आम नागरिकों के लिए एक सुलभ और सस्ती सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था है, लेकिन यह इन दिनों नागरिकों के लिए असुविधा और खतरे का कारण बनती जा रही है। शहर में चल रही अधिकांश नॉन-एसी सिटी बसें खुले दरवाजे के साथ दौड़ रही हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों प्रभावित हो रही है।

बस से गिरने की आशंका : कई नॉन-एसी बसों के दरवाजे या तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं या फिर वे बंद ही नहीं होते। ये बसें खुले दरवाजों के साथ पूरे शहर में दौड़ती हैं, जिससे न केवल यात्रियों की जान को जोखिम होता है, बल्कि चलती बस से गिरने जैसी दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ऐसी लापरवाही न सिर्फ परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।

डिजिटल सूचना स्क्रीन बंद : इन अधिकांश बसों में पिछे साइड में लगी डिजिटल सूचना स्क्रीन जो यात्रियों को बस की मौजूदा स्थिति, अगले पड़ाव और रूट की जानकारी देती है, लंबे समय से बंद पड़ी हैं। यात्रियों का कहना है कि ये स्क्रीन महीनों से कार्यरत नहीं हैं, जिससे यात्रियों को यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि बस किस दिशा में जा रही है। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, बाहरी यात्रियों और अशिक्षित नागरिकों के लिए यह स्थिति अत्यंत असहज है।

ड्राइवर-कंडक्टर करते हैं तंबाकू, गुटखा का सेवन : बसों में यात्रियों द्वारा तंबाकू और गुटखा का खुलेआम सेवन किया जा रहा है, जबकि ऐसा करना दंडनीय है। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं। कई ड्राइवर बस चलाते समय भी मुंह में तंबाकू दबाए रहते हैं और ड्राइवर के केबिन के आसपास गुटखे की पीक के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। यह न केवल स्वच्छता के दृष्टिकोण से आपत्तिजनक है, बल्कि यह एक प्रकार की असंवेदनशीलता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को भी उजागर करता है।

स्मार्ट सिटी बनने का दावा खोखला : नागरिकों और यात्रियों ने इस संबंध में कई बार परिवहन प्राधिकरण से शिकायत की है, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई होते नहीं दिख रही है। जानकारों का मानना है कि इस तरह की लापरवाह व्यवस्था लंबे समय तक चलती रही, तो यह न केवल नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डालेगी, बल्कि नागपुर जैसे स्मार्ट सिटी बनने के दावों को भी खोखला साबित कर देगी। जनहित को ध्यान में रखते हुए यह अत्यंत आवश्यक है कि नागपुर महानगर परिवहन प्राधिकरण जल्द से जल्द इन समस्याओं का संज्ञान ले और सिटी बस सेवा की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में त्वरित और कठोर कदम उठाए।


Created On :   23 May 2025 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story