Nagpur News: लोहा पुल : थर्ड-फोर्थ लाइन के लिए बंद , 27 मई तक वाहन चालकों को होगी परेशानी

लोहा पुल : थर्ड-फोर्थ लाइन के लिए बंद , 27 मई तक वाहन चालकों को होगी परेशानी
  • वाहन चालकों को घूमकर जाना पड़ रहा
  • नए पुल से शुरू है यातायात

Nagpur News रेलवे की थर्ड, फोर्थ लाइन के लिए लोहापुल को यातायात के लिए 27 मई तक बंद कर दिया गया है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ से यातायात बंद रहने से वाहन चालकों को घूमकर रेलवे द्वारा बनाए गए नए मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।

विस्तार कार्य जारी है : अजनी और नागपुर के बीच तीसरी/चौथी लाइन के काम से संबंधित मौजूदा रेलवे पुल के विस्तार कार्य के लिए पुल को बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक आयुक्त द्वारा पुल के कार्य के लिए अनुमति दी गई है। -अमन मित्तल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर मंडल

प्रतिदिन यातायात जाम की समस्या : नागपुर रेलवे स्टेशन को अजनी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए लोहा पुल मुख्य है। यहां से प्रति दिन 50 से ज्यादा एक्सप्रेस गाड़ियां चलाई जाती हैं। इस पुल के नीचे से शहर का भारी यातायात भी गुजरता है। इन दिनों इस पुल को यातायात के लिए रेलवे ने बंद कर रखा है, क्योंकि पुल के ऊपर से थर्ड व फोर्थ लाइन का काम चल रहा है। रेलवे के अनुसार यह काम 27 मई तक चलेगा। तब तक पुल से यातायात प्रभावित होगा। कॉटन मार्केट चौक शहर के व्यस्त चौराहों में शामिल है। यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन चालक आवागमन करते हैं। पुराना लोहा पुल, जो अभी बंद है, इसके ठीक बगल में एक नया पुल बनाया गया है। जहां से यातायात शुरू है, लेकिन यहां से केवल रेलवे स्टेशन की ओर आने वाला यातायात शुरू है। इधर से दूसरी ओर जानेवाला यातायात बंद है। ऐसे में रोज यहां जबरदस्त जाम लग रहा है।

Created On :   6 May 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story