Satna News: रेलवे माल गोदाम के पास खड़े ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, युवक घायल

रेलवे माल गोदाम के पास खड़े ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, युवक घायल
  • माल गोदाम मोड़ पर तेज रफ्तार स्कार्पियो का टायर मिट्टी में फिसल गया
  • कार अनियंत्रित होकर किनारे पर खड़े खाद से लोड ट्रक से भिड़ गई।

Satna News: रेलवे माल गोदाम के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खाद से लोड ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि निखिल पुत्र कमल बिहारी माथुर 19 वर्ष, निवासी बसंत विहार कॉलोनी, थाना कोतवाली, अपने चार दोस्तों के साथ स्कार्पियो क्रमांक एमपी 19 जेडए 9775 से बुधवार दोपहर को रीवा रोड की तरफ जा रहा था।

तकरीबन ढाई बजे जब वह रेलवे स्टेशन से होते हुए एमजी रोड पहुंचने की कोशिश कर रहा था, तभी माल गोदाम मोड़ पर तेज रफ्तार स्कार्पियो का टायर मिट्टी में फिसल गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर किनारे पर खड़े खाद से लोड ट्रक से भिड़ गई।

इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, तो वहीं एयर बैग खुल जाने से चालक निखिल और उसके साथ बैठे युवक की जान बच गई। बीच की सीट पर बैठे तीनों युवकों को कोई खरोंच नहीं आई। मामूली चोट के चलते निखिल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   22 May 2025 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story