भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: केएल राहुल की होगी वापसी, कोहली-जडेजा पर सस्पेंस बरकरार, आज होगा आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान

केएल राहुल की होगी वापसी, कोहली-जडेजा पर सस्पेंस बरकरार, आज होगा आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान
  • आज आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान
  • विराट कोहली की हो सकती है भारतीय टीम में वापसी
  • रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की वापसी मुश्किल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जहां पहले मुकाबले में इंग्लैंड और दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। इस समय सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रही है। सीरीज का अगला मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले आज सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान किया जाएगा। इससे पहले सेलेक्शन कमेटी ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम चुनी थी।

विराट-जडेजा पर सस्पेंस बरकरार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली भारतीय सेलेक्शन कमेटी आज यानि कि 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान करेगी। इस दौरान यह क्लियर हो जाएगा कि आखिर सीरीज के शुरुआती दो मैचों से ब्रेक लेने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली वापसी कर रहे हैं या फिर नहीं। जबकि दूसरी ओर सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल हुए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर भी अभी कुछ साफ नहीं है। उनकी चोट गंभीर है इसलिए वह पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

मोहम्मद शमी पूरी सीरीज से बाहर

हालांकि, इस बीच भारतीय टीम के अच्छी खबर यह है कि केएल राहुल का अगले मैच से टीम में वापसी करना तय है। राहुल को सीरीज के पहले मुकाबले में दाहिने पैर में इंजरी हुई थी। लेकिन उनकी इंजरी गंभीर नहीं थी। इसलिए वह अगले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी सीरीज से बाहर होना लगभग तय है क्योंकि वह फिलहाल लंदन में हैं। और उनके टखने की सर्जरी पर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। इसलिए अब ऐसा लग रहा है कि वह सीधे आईपीएल के आगामी सीजन में ही खेलते नजर आएंगे।

आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर।

Created On :   6 Feb 2024 5:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story