मानसून सत्र: विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
  • लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
  • INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक,सदन के लिए रणनीति की बनाई योजना
  • विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई।

संसद भवन में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सदन के लिए रणनीति की योजना बनाई गई।

दूसरी तरफ लोकसभा में जापान में 1945 के हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु बम विस्फोटों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करदी गई, निम्न सदन में पुनः बैठक होगी। आपको बता दें बिहार एसआईआर को लेकर दोनों सदनों में हंगामा मचा हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "सरकार को बताना चाहिए कि आखिकार वह किस बात से डर रहे हैं, लोगों का वोट देना का अधिकार है, चुनाव की प्रक्रिया है, वोट की प्रक्रिया है, सदन में चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा नहीं होगी और सवाल नहीं उठाए जाएंगे तो कहा उठाया जाएगा? सरकार बात स्पष्ट करें, तकनीकी कारण दिखाकर चर्चा से भागने की कोशिश सरकार का ये काम निंदनीय है।

कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, "हम SIR को लेकर चर्चा चाह रहे हैं लेकिन भाजपा कुछ तो छिपाने की कोशिश कर रही है।

Created On :   6 Aug 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story